भारत के नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी निर्णाय क्षमता और एकाग्रता के लिए प्रसिद्ध हैं. उनका यह गुण देश के लिए बहुत अच्छा होगा. यह बात प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिस्को के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने कही है.
गुजरात के तीन बार के मुख्यमंत्री मोदी ने आम चुनाव 2014 में बीजेपी को शानदार जीत दिलाई है और पार्टी अपने बूते बहुमत में आ गई है.1984 के बाद भारत में यह पहला अवसर है जबकि लोक सभा में एक पार्टी को स्पष्ट बहुतमत प्राप्त है. चेंबर्स ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नई सरकार बिना गठजोड़ के बन रही है और नरेंद्र मोदी निर्णायक क्षमता और एकाग्रता के लिए प्रसिद्ध हैं.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह देश के लिए अच्छा है और मुझे बहुत भरोसा है कि इसका मतलब होगा देश की आर्थिक वृद्धि तेज होगी. नीतिगत जड़ता और आने वाले दिनों में संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि भारत के पास आर्थिक वृद्धि और युवाओं के लिए आवश्यक दिशा में फिर से आगे बढ़ने का मौका है.
चेंबर ने कहा कि मुझे भारत और उसके कानून में भरोसा है. भारत में 6,00,000 इंजीनियर हैं और ये अंग्रेजी बोलते हैं. इनके पास बड़ा संसाधन है जिस पर ध्यान केंद्रित कर सकता है. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि भारत देश मजबूत है. मुझे उम्मीद है कि भारत में हमारा कारोबार सिर्फ डेढ़-एक प्रतिशत तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इससे बहुत अधिक ऊंचा जाएगा.