प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की चिट्ठी का जवाब दिया है. खबर है कि पीएम मोदी ने भी एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रिया कहा है. साथ ही उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में भारत-पाक रिश्ते और अच्छे होंगे.
मोदी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि आने वाले दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और सुधरेंगे. उन्होंने कहा कि वे और उनकी सरकार नवाज शरीफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है.
मोदी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी पीएम का आना उनके लिए सम्मान की बात थी. इसके अलावा मोदी ने कराची एयरपोर्ट हुए आतंकी हमले की भी निंदा की है. उन्होंने हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर भी शोक जताया है.
गौरतलब है कि इससे पहले नवाज शरीफ ने अपने भारत दौरे पर संतुष्टि जाहिर करते हुए नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी. नवाज में अपनी चिट्ठी में कहा था कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच अनसुलझे मामलों का हल निकालने को लेकर मोदी सरकार के साथ काम करने पर उत्साहित हैं.