इसी साल मई महीने में रैन्समवेयर ‘वॉनाक्राइ’ ने दुनियाभर के कंप्यूटर्स को प्रभावित कर के तहलका मचा दिया था। अब अमेरिका का कहना है कि इस साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ था। वाइट हाउस के होमलैंड सुरक्षा सलाहकार टॉम बोसर्ट ने कहा है कि अमेरिका का विश्वास है कि मई में हुए साइबर हमले ‘वॉनाक्राइ’ के पीछे उत्तर कोरिया था।

बॉसर्ट ने सोमवार को वॉल स्ट्रीट के जर्नल में लिखे लेख में कहा, ‘सावधानीपूर्ण की गई जांच के बाद अमेरिका आज सार्वजनिक रूप से कह सकता है कि मई में हुए साइबर हमले वॉनाक्राइ के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ था।’ बॉसर्ट के हवाले से बताया, ‘यह हमला दुनियाभर में हुआ था और इससे करोड़ों का नुकसान हुआ था, जिसके लिए उत्तर कोरिया सीधे तौर पर जिम्मेदार है।’

उन्होंने बताया, ‘अमेरिका के इस दावे के लिए उसके पास साक्ष्य भी है और ब्रिटेन एवं माइक्रोसॉफ्ट भी हमले के विश्लेषण के बाद समान निष्कर्षों पर पहुंचे हैं।’ ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी को विश्वास था कि उत्तर कोरिया सरकार से संबंधित कोई समूह इस हमले के पीछे है।