लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में आज हुए दो विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। बताया गया है कि ब्लास्ट लाहौर के योहानाबाद इलाके स्थित चर्च के बाहर हुआ। उस समय काफी संख्या में लोग चर्च में मौजूद थे। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कइयों की हालत गंभीर है।
पाक स्थित तहरीक ए तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया गया है कि घटनास्थल से पकड़े गए दो संदिग्धों की लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।