लोकसभा ने आज वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति यूगो शावेज के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया और कुछ पलों का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। हमारे देश का वेनेज्वेला के साथ करीबी संबंध रहा है और राष्ट्रपति शावेज के कार्यकाल में यह और मजबूत हुआ।आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को बताया कि हम यह जानकार काफी स्तब्ध है कि पांच मार्च 2… 
लोकसभा ने आज वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति यूगो शावेज के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया और कुछ पलों का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। हमारे देश का वेनेज्वेला के साथ करीबी संबंध रहा है और राष्ट्रपति शावेज के कार्यकाल में यह और मजबूत हुआ।आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को बताया कि हम यह जानकार काफी स्तब्ध है कि पांच मार्च 2013 को वेनेजुएला के राष्ट्रपति शावेज का असमय निधन हो गया। उन्होंने कहा कि शावेज वेनेजुएला के करिश्माई और लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों की दशा को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम किया। हमारे देश का वेनेजुएला के साथ करीबी संबंध रहा है और राष्ट्रपति शावेज के कार्यकाल में यह और मजबूत हुआ। हम राष्ट्रपति शावेज के निधन पर शोक प्रकट करते हैं और इस दुख की घड़ी में वेनेजुएला के लोगों के साथ हैं। इसके बाद सदन ने कुछ पलों का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि व्यक्त की।बता दें कि शावेज जानलेवा बीमारी कैंसर से पीडि़त थे, कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया। शावेज ने कई मुद्दों पर अमेरिका जैसे ताकतवर देश से टक्कर ली, कुछ मोर्चों पर जीत भी हासिल की। लेकिन वह कैंसर से नहीं जीत पाए और अपनी जिंदगी की जंग हार गए।उधर यह भी खबरें सुनने को मिल रही हैं कि शावेज को जहर दिया गया है। घरवालों को कहना है कि उनकी तबीयत एकदम से खराब हो गई थी, इससे उन्हें शक है कि कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है।
















































