सरबजीत हमला: हमले की पाक विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

0

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि लाहौर जेल में अन्य कैदी से साथ हुई लड़ाई के दौरान भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को सिर में गंभीर चोट आई है । उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उन्हें होश में लाने की कोशिश कर रहे हैं।उक्त घटना पर सरकार की ओर से शनिवार को जारी पहले आधिकारिक बयान में विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है क… सरबजीत हमला: हमले की पाक विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि लाहौर जेल में अन्य कैदी से साथ हुई लड़ाई के दौरान भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को सिर में गंभीर चोट आई है । उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उन्हें होश में लाने की कोशिश कर रहे हैं।उक्त घटना पर सरकार की ओर से शनिवार को जारी पहले आधिकारिक बयान में विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि 49 वर्षीय सरबजीत लाहौर के जिन्ना अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरबजीत को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और आपात चिकित्सा मुहैया करायी गई।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार, लाहौर के कोट लखपत जेल में कल एक अन्य कैदी के साथ हुई लड़ाई में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को सिर में चोटें आई हैं जिसके कारण वह बेहोश हैं । अस्पताल में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार कैदी को होश में लाने की कोशिश में जुटा हुआ है। वह (सरबजीत) अभी भी बेहोश है और वेंटिलेटर पर है।जारी बयान में कहा गया है, घटना के बारे में जानकारी मिलने और उसकी मानवीय प्रकृति को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान सरकार ने कल देर रात इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों को लाहौर जाकर कैदी से मिलने की अनुमति दी।विदेश मंत्रालय का कहना है कि जिन्ना अस्पताल के कर्मचारी और पंजाब प्रांत की सरकार के कर्मचारियों ने आगे बढ़कर भारतीय अधिकारियों को सहायता मुहैया करायी और उन्हें सरबजीत की स्थिति से अवगत कराया।