सीरिया के होम्स शहर में पिछले कई दिनों से सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष का एक वीडियो नेट पर अपलोड किया गया है जिसमें सीरियन आर्मी को होम्स शहर पर राकेट से हमला करते हुए दिखाया गया है। राकेट से हमले की वजह से पूरा शहर शमसान में तब्दील हो गया है। जगह-जगह से धुआं उठ रहा है और हर तरफ से बस गोलियां चलने की आवाज आ रही है।ब… सीरिया: सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष

सीरिया के होम्स शहर में पिछले कई दिनों से सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष का एक वीडियो नेट पर अपलोड किया गया है जिसमें सीरियन आर्मी को होम्स शहर पर राकेट से हमला करते हुए दिखाया गया है। राकेट से हमले की वजह से पूरा शहर शमसान में तब्दील हो गया है। जगह-जगह से धुआं उठ रहा है और हर तरफ से बस गोलियां चलने की आवाज आ रही है।बता दें कि सेंट्रल प्रोविंस होम्स पर विद्रोही गुट अल खालिदेह का कब्जा है। वहीं सीरियन आर्मी हर हाल में इस शहर पर कब्जा करना चाहती है जिसके लिए लगातार हमला किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से जारी संघर्ष में अब तक हजारों जानें जा चुकी हैं। इसके बावजूद जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है।गौरतबल है कि यहां सोमवार को कार में हुए धमाके के बाद सीरियन आर्मी ने एक बार फिर हमला तेज कर दिया है।

By parshv