अफगानिस्तान के पश्चिमी बदगीस प्रांत में एक सरकारी परिसर पर हुए तालिबान के हमले में 20 सैनिकों और पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की तड़के जबरदस्त हमला हुआ और बलाल मुर्गब जिले में सरकारी मुख्यालय को निशाना बनाया गया।
उन्होंने कहा कि तालिबान ने अंधेरे की आड़ में परिसर के चारों ओर सभी सुरक्षा चौकियों पर धावा बोल दिया। उन्होंने कहा कि वहां तैनात सुरक्षा बलों के 600 सदस्यों का जीवन खतरे में पड़ गया। बदगीस के गवर्नर के प्रवक्ता जमशेद शहाबी ने कहा कि जिले में भीषण लड़ाई चल रही है।
उन्होंने कहा कि इसमें और लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस बीच तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने मीडिया को जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है।