अपनी टीचर को कम्प्यूटर क्लास में बंद कर उसका यौन शोषण करने वाले 14 साल के एक लड़के को चार साल के लिए जेल भेज दिया गया है. टीचर का यौन शोषण करते वक्त वह जोर-जोर से हंस रहा था. आरोपी छात्र को चार साल के लिए जेल भेज दिया गया है.
घटना यूरोपीय देश वेल्स के एक स्कूल की है. टीचर के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूल स्टाफ क्लास के बाहर जमा हो गया. उन्होंने दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वे लड़के को रोक नहीं पाए.
मोल्ड क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित टीचर के वकील ने कहा, ‘टीचर और आरोपी छात्र उस वक्त क्लास में थे जब लड़के ने दरवाजा बंद कर चिटकनी लगा दी. लड़के ने यह कहते हुए टीचर को गले लगा लिया कि उसके दिमाग में कुछ चल रहा है.’
वकील के मुताबिक, ‘टीचर किसी तरह वहां से बाहर निकलने की कोशिश करने लगी, लेकिन फिर उसने देखा कि दरवाजा बंद है. इसके बाद लड़के ने टीचर का यौन शोषण किया.’
उन्होंने बताया कि स्कूल के स्टाफ ने टीचर के चिल्लाने और लड़के के जोर-जोर से हंसने की आवाजें सुनी थी. बाद में जब उन्होंने टीचर को देखा तो वह बहुत डरी हुई थी.
यही नहीं घटना के बाद से पीड़ित टीचर 700 छात्रों वाले उस स्कूल में काम पर वापस नहीं आई है. दोषी लड़के पर पहले भी दो बार यौन शोषण का आरोप लग चुका है और जिस वक्त उसने टीचर पर हमला किया तब वह बेल पर बाहर चल रहा था. वहीं, बचाव पक्ष के वकील स्टीवन एडवर्ड्स का कहना था कि लड़के का बचपन मुश्किल भरा था और वह दुर्व्यवहार का शिकार है.
जज ने लड़के से कहा, ‘तुमने अपनी टीचर पर हमला कर उसे क्लास में बंद कर दिया और उसके साथ जबरदस्ती की. यह उस महिला का भयंकर अनुभव था जो वहां तुम्हारी मदद के लिए खड़ी थी.’