6 साल पाकिस्तान में रहा था लादेन…

0

2011 में पाकिस्तान की धरती पर मारे गए ओसामा बिन लादेन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के लीक होने से पाकिस्तान को दुनिया भर में भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार, सेना और प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा था कि ओसामा 6 साल तक एबोटबाद में रहता रहा और किसी को इसकी कानो कान खबर तक नहीं हुई।पाकिस्तान के ए… 6 साल पाकिस्तान में रहा था लादेन...2011 में पाकिस्तान की धरती पर मारे गए ओसामा बिन लादेन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के लीक होने से पाकिस्तान को दुनिया भर में भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार, सेना और प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा था कि ओसामा 6 साल तक एबोटबाद में रहता रहा और किसी को इसकी कानो कान खबर तक नहीं हुई।पाकिस्तान के एबोटाबाद में मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को लेकर लीक हुई एक  रिपोर्ट पाकिस्तान के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गई है। रिपोर्ट में सवाल उठाए गए हैं कि कैसे लादेन पाकिस्तान में इतने लंबे वक्त तक रहता रहा और सेना, सरकार और प्रशासनिक अमले की इसकी खबर तक नहीं लगी। रिपोर्ट में इसे सेना,सरकार और प्रशासन की नाकामी बताया गया है।रिपोर्ट में सवाल खड़ा किया गया है कि कैसे ओसामा 6 साल तक सैन्य छावनी के नजदीक एक इलाके में रहा रहा और किसी का इस पर ध्यान नहीं गया।जबकि एबोटाबाद में उसकी कोठी के पास ऐसा बहुत कुछ हो रहा था जो शक पैदा करने के लिए काफी था। जैसा कि उस कोठी का साइज एकदम अलग होना वहां किसी के पास कोई कार ना होना। वहां किसी बाहरी शख्स का न आना जाना और यहां तक इंटरनेट कनेक्शन भी ना होना।ये कुछ ऐसी चीजें थी जिन पर ध्यान दिया जा सकता था। रिपोर्ट में तो यह भी शक जताया गया है कि हो सकता है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के कुछ अधिकारियों को इसकी जानकारी रही हो या फिर ये सब कुछ सेना, एजेंसियों और स्थानी प्रशासन की मिलीभगत का ही नतीजा रहा हो। जाहिर है अमेरिका के ऑपरेशन पर सवाल उउठाने वाले पाकिस्तान के लिए इस रिपोर्ट के बाद इस सवाल का जवाब देना भारी पड़ गया है कि आखिर अमेरिका के पास रास्ता ही क्या था।