नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने विवादित बयान दिया है। ओली ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि भगवान राम नेपाली थे, भारतीय नहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि असली अयोध्या नेपाल में है, भारत में नहीं।
बता दें कि हाल के दिनों में नेपाल और भारत के बीच रिश्तों में खटास आ गई है, जिसके चलते नेपाल में सियासी मतभेद उभरने लगे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी खतरे में हैं।