PM मोदी का दौरा टलने से निराश हुआ यूरोपीय संघ

0

भारत में अपार बहुमत से अपनी पार्टी को जीत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पिछले करीब एक साल में कई विदेश दौरे कर चुके हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब मोदी ने कोई विदेश दौरा टाला है.

गौरतलब हो कि यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर भारत के प्रस्‍ताव का जवाब न देने की वजह से पीएम मोदी का ब्रुसेल्‍स का दौरा टल गया है. दौरा टलने के दो दिन बाद पहली बार यूरोपीय संघ की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है. यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने माना है के प्रस्‍ताव का जवाब देने में हुई देरी के लिए वो शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.

भारत के साथ यूरोपीय संघ के संबंधों पर ज्‍योफ्री वेन ऑर्डेन ने कहा है कि यह दौरा रद्द होने की वजह से वो असहज महसूस कर रहे हैं. साथ ही वेन ने कहा है कि वो यूरोपीय संघ में इस बात को रखेंगे कि जल्‍द से जल्‍द मोदी के दौरे के लिए तिथि निर्धारित की जाए.

दौरा टलने की वजह
माना जा रहा है कि यूरोपीय संघ की ओर से भारत के प्रस्ताव का जवाब नहीं देने का मुख्‍य कारण 2012 में दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी नौसैनिकों के मामले में सुनवाई में देरी है. हालांकि, भारत का कहना है समय पर जवाब न देना 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ का आंतरिक मामला है.

वेन ऑर्डेन से जब मरीन मामले पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्‍होंने कहा कि वो भारत की न्‍याय प्रक्रिया पर विश्‍वास तो करते हैं, लेकिन यह कुछ ज्‍यादा ही लंबा खींच रहा है. हालांकि, एक और एमपी नीना गिल का मानना है कि नौसेनिकों के मामले का असर विदेश निति पर नहीं पड़ना चाहिए.