उत्तर मध्य रेलवे ने लेक्चरर एवं टीचर के 25 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनि इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता 
12 वीं + डी.एड. / बी.एल.एड. / बी.एड. / 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स / स्नातक डिग्री + बी.एड. / 2 साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स / मास्टर डिग्री + बी.एड. / हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने का ज्ञान

पद विवरण 
लेक्चरर – पीजीटी
असिस्टेंट टीचर – टीजीटी
प्राइमरी टीचर – पीआरटी

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
27 अक्तूबर 2018

इंटरव्यू की तिथि 
Post – 1 – 01-11-2018 | Post – 2 – 02-11-2018 | Post – 3 – 03-11-2018

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-65 साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन  शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन अनुसार किया जाएगा।

सैलरी
लेक्चरर – पीजीटी  – 27,500 /- रुपये
असिस्टेंट टीचर – टीजीटी – 26,250 /- रुपये
प्राइमरी टीचर – पीआरटी  – 21,250 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in  के जरिए 27 अक्तूबर 2018 तक अप्लाई कर सकते है।