छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इंस्पेक्टर, ऑफिसर, इन्वेस्टिगेटर एवं फील्डमैन के 54 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है ।
शैक्षिक योग्यता
10 वीं + डिप्लोमा (टेक्सटाइल / बुनाई / हैंडलूम) / 12 वीं / स्नातक डिग्री / बी.एससी. (बायोलॉजी / एग्रीकल्चर साइंस)
पद विवरण
इंस्पेक्टर – एग्जीक्यूटिव
असिस्टेंट इंस्पेक्टर – एग्जीक्यूटिव
इंस्पेक्टर – टेक्निकल
असिस्टेंट इंस्पेक्टर – टेक्निकल
फील्ड ऑफिसर
जूनियर सिल्क इंस्पेक्टर
फील्ड इन्वेस्टिगेटर
फील्डमैन
आवेदन करने की अंतिम तिथि
22 जनवरी 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18-35 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी
इंस्पेक्टर – एग्जीक्यूटिव – 28,700-91,300 /- रुपये
असिस्टेंट इंस्पेक्टर – एग्जीक्यूटिव – 22,400-71,200 /- रुपये
इंस्पेक्टर – टेक्निकल – 28,700-91,300 /- रुपये
असिस्टेंट इंस्पेक्टर – टेक्निकल – 22,400-71,200 /- रुपये
फील्ड ऑफिसर- 38,100-1,20,400 /- रुपये
जूनियर सिल्क इंस्पेक्टर – 25,300-80,500 /- रुपये
फील्ड इन्वेस्टिगेटर – 28,700-91,300 /- रुपये
फील्डमैन – 19,500-62,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in के जरिए 22 जनवरी 2018 तक अप्लाई कर सकते है।