इस विभाग में होनी है भर्तियां,जल्द करे आवेदन

0

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट, ऑफिसर, इंजीनियर एवं ड्राइवर के 16 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता 
10 वीं + लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस / स्नातक डिग्री + पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / डिग्री (कॉमर्स) / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग) / सीए / आईसीडब्ल्यूए + 2-10 साल का एक्सपीरियंस

पद विवरण
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट टू मैनेजिंग डायरेक्टर
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट टू डायरेक्टर – प्रोजेक्ट्स
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट टू ईडी – प्लानिंग
एकाउंट्स ऑफिसर
डिप्टी इंजीनियर – ट्रैक
डिप्टी इंजीनियर – सिविल-
जूनियर इंजीनियर-II – टीवीएस / ईसीएस
जूनियर इंजीनियर-II – सिविल
जूनियर इंजीनियर-II – रोलिंग स्टॉक
सीनियर असिस्टेंट – एचआर
ड्राइवर

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
10 अगस्त 2018

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट टू मैनेजिंग डायरेक्टर – 70,000-2,00,000 /- रुपये
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट टू डायरेक्टर – प्रोजेक्ट्स – 70,000-2,00,000 /- रुपये
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट टू ईडी – प्लानिंग – 50,000-1,60,000 /- रुपये
एकाउंट्स ऑफिसर – 50,000-1,60,000 /- रुपये
डिप्टी इंजीनियर – ट्रैक- 50,000-1,60,000 /- रुपये
डिप्टी इंजीनियर – सिविल- 50,000-1,60,000 /- रुपये
जूनियर इंजीनियर-II – टीवीएस / ईसीएस – 35,280-67,920 /- रुपये
जूनियर इंजीनियर-II – सिविल- 35,280-67,920 /- रुपये
जूनियर इंजीनियर-II – रोलिंग स्टॉक – 35,280-67,920 /- रुपये
सीनियर असिस्टेंट – एचआर – 34,020-64,310 /- रुपये
ड्राइवर – 20,160-35,640 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए 10 अगस्त 2018 तक अप्लाई कर सकते है।