गोवा लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर, लेक्चरर, मेडिकल ऑफिसर एवं असिस्टेंट के 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता 
मेडिकल डिग्री / मास्टर डिग्री / पीएच.डी. डिग्री + कोंकणी भाषा का ज्ञान

पद विवरण
एसोसिएट प्रोफेसर – ऑर्गर्थोपैडिक सर्जरी
लेक्चरर – ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी
मेडिकल ऑफिसर
साइंटिफिक असिस्टेंट – फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी – बायोलॉजी एंड सीरोलॉजी –
असिस्टेंट प्रोफेसर – गवर्नमेंट कॉलेज

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
26 अक्तूबर 2018

आयु सीमा  
उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |

सैलरी
एसोसिएट प्रोफेसर – ऑर्गर्थोपैडिक सर्जरी  – 15,600-39,100 /- रुपये
लेक्चरर – ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी- 15,600-39,100 /- रुपये
मेडिकल ऑफिसर – 15,600-39,100 /- रुपये
साइंटिफिक असिस्टेंट – फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी – बायोलॉजी एंड सीरोलॉजी – 35,400-1,12,400 /- रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर – गवर्नमेंट कॉलेज -15,600-39,100 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट goaonlineexam.com  के जरिए 26 अक्तूबर 2018 तक अप्लाई कर सकते है।