इस विभाग में 8वीं पास के लिए निकली है सरकारी नौकरियां,जल्द करे आवेदन

0

कलेक्टर कार्यालय कृष्णागिरी जिला तमिलनाडु ने कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक, चौकीदार और अन्य 105 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार आठवीं/ दसवीं पास होना चाहिए।
पद विवरण
कार्यालय सहायक – 47 पद
ज़ेरॉक्स मशीन ऑपरेटर – 12 पद
रात्रि प्रहरी – 12 पद
सीनियर बेलीफ – 9 पद
फुल टाइम मसलची – 9 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर – 3 पद
ड्राइवर – 3 पद
स्‍वीपर – 3 पद
सेनेटरी वर्कर – 3 पद
रात्रि प्रहरी – सह – मसलची – 2 पद
माली – 1 पद
स्वीपर – सह – क्लीनर – 1 पद

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून 2019 है।

आयु सीमा 
उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
वेतनमान 15,700 – 29,300/- INR रहेगा

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र & अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 08 जून, 2019 तक “प्रधान जिला न्यायाधीश, संयुक्त न्यायालय भवन परिसर, रायकोट्टा रोड, कृष्णगिरि – 635 001” पर भेज सकते हैं।