कोरोना वायरस: गुजरात सरकार ने किया ऐलान,बिना परीक्षा के पास होंगे स्टूडेंट्स

0

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पूरे देश में बोर्ड समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस वायरस के कारण यूपी के बाद अब गुजरात सरकार ने भी कक्षा एक से नौंवी और ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना वार्षिक परीक्षा पास करने का फैसला लिया है। इस बारे में सीएम के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि सीएम ने कहा कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए यह उठाया गया है।

अब से कक्षा एक से नौंवी और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को बिना फाइनल परीक्षा के पास कर दिया जाएगा। वहीं राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे- स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

 स्‍कूल स्तर पर 
-सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाएं
-पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं
-ICSE, ISC बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा
-हरियाणा बोर्ड एग्‍जाम 2020.
-उत्‍तर प्रदेश के स्‍कूलों में कक्षा 8वीं तक के एग्जाम
-गोवा में 8वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं रद्द
-असम में सभी स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं और 29 मार्च तक सभी परीक्षाएं रद्द
-कर्नाटक ने 7वी सं 9वीं कक्षा की परीक्षाएं स्‍थगित
-दिल्‍ली के सभी स्‍कूल 31 मार्च
-GUJCET 2020 परीक्षा