उड़ीसा सर्व शिक्षा अभियान ने वार्डन, एकाउंटेंट एवं टीचर के 12पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
बीए / बी.एससी. + बी.एड. / बी.कॉम. + डीसीए / बीए (संस्कृत / साहित्य आचार्य)
पद विवरण
वार्डन
एकाउंटेंट
पार्ट टाइम टीचर – इंग्लिश
पार्ट टाइम टीचर – मैथ / साइंस
पार्ट टाइम टीचर – संस्कृत
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
13 मार्च 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 30-50 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी
वार्डन – 11,500 /- रुपये
एकाउंटेंट – 7,100 /- रुपये
पार्ट टाइम टीचर – इंग्लिश – 5,000 /- रुपये
पार्ट टाइम टीचर – मैथ / साइंस – 5,000 /- रुपये
पार्ट टाइम टीचर – संस्कृत – 5,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों पर भर्ती के उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के जरिए 13 मार्च 2018 तक अप्लाई कर सकते है।