यदि आप भी शिक्षक बनाना चाहते है तो यहाँ जल्द करें आवेदन

0

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक बार फिर हाईकोर्ट के आदेशानुसार शिक्षकों के खाली पदों के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर कई विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की भर्ती होगी। शिक्षकों के लिए कुल 92 पद घोषित किए गए हैं। इसका आवेदन ऑफ लाइन करना होगा। आवेदन का प्रारूप आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.alldstateuniversity.org/ पर मिल जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर

*कितने पद
– कुल पदः 92

*आवेदन शुल्क
– सामान्य और ओबीसीः1000
 एससी और एसटीः 500

*आवेदन शुल्क का रूप
– डिमांड ड्राफ्ट

*आवेदन की अंतिम तिथी
– 30 नवंबर

*आवेदन भेजने का पता
 इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी, सीपीआई कैंपस, महात्मा गांधी रोड सिविल लाइन इलाहाबाद 211001, उत्तर प्रदेश, भारत