हम में से बहुत सारे लोग इंग्लिश बोलने की कोशिश तो करते है लेकिन बोल नहीं पातें। वहीं बहुत सारे लोग एेसे भी होते है जो अग्रेंजी भाषा का उच्चारण तो ठीक करते है लेकिन लिखते समय अक्सर गलतियां करते हैं। जरूरी नहीं कि हर कोई अच्छी इंग्लिश बोलने वाला इंग्लिश के उन शब्दों की सही स्पेलिंग भी लिखता हो। ऐसे कई शब्द होते हैं, जिनका उच्चारण उनकी स्पैलिंग से अलग होता है। लोग अक्सर इन शब्दों को बोलते तो हैं,पर उस शब्द को लिखते वक्त गलती कर जाते हैं। आज हम अपको बता रहे है अग्रेंजी के एेसे ही 10 कॉमन शब्दों की सही स्पैलिंग,जिन्हें लिखते वक्त ज्यादातर लोग गलती कर जाते है
गलत सही
- Wierd Weird
- Hankerchief Handkerchief
- Maintainence Maintenance
- Cemetary Cemetery
- conscence, conscious Conscience
- Rythm, Rhythym Rhythm
- Embarass Embarrass
- Millenium Millennium
- Ecstacy Ecstasy
- Pronounciation Pronunciation