रेलवे में निकली है नौकरियां,आप भी कर सकते है अप्लाई

0

उत्तर पूर्व रेलवे ने विभिन्न 745 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता
दसवीं / आईटीआई

पद विवरण
मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर – 203
सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट- 63
ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट – 35
डीजल शेड इज्जत नगर- 60
कैरिज और वैगन इज़ात नगर- 64
कैरिज एंड वैगन लखनऊ – 155
डीजल शेड गोंडा- 90
कैरिज और वैगन वाराणसी – 75

आवेदन करने की अंतिम तिथि
29 दिसंबर 2018

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 15- 24 साल के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन खेल और शैक्षिक उपलब्धियों के परीक्षण और मूल्यांकन में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

एेसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.inके जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते है।