इस बार वर्ष 2018 में होने वाली सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में स्टेपवाइड मार्किंग होगी। सीबीएसई ने छात्रों की मदद के लिए पहली बार स्टेपवाइज मार्किंग स्कीम के साथ स्टेप-बाई-स्टेप अंक भी जारी किए हैं। यानी एक सवाल में कितने स्टेप और हर स्टेप के कितने अंक निर्धारित होंगे, यह स्कीम जारी कर दी गई है। इसके लिए सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं के सभी विषयों के सैम्पल पेपर जारी किए हैं और उन्हें सॉल्व भी किया गया है। इससे विद्यार्थियों को पता चल सकेगा कि हर सवाल में कितने स्टेप हैं और उनके कितने अंक निर्धारित हैं।
अभी यह जानकारी सिर्फ एग्जामिनर को
मार्किंग स्कीम की जानकारी अभी तक सिर्फ एग्जामिनर को होती थी। लेकिन इसे पहली बार छात्रों के साथ भी साझा किया जा रहा है। 10वीं की परीक्षा में 20 अंक का प्रैक्टिकल और 80 अंक की थ्योरी होगी। सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों को इससे यह फायदा होगा कि वे किसी सवाल को पूरा नहीं छोड़ेंगे। पहले विद्यार्थी आधे उत्तर आते हुए भी सवाल छोड़ देते थे। लेकिन अब विद्यार्थी कम से कम उतने स्टेप जरूर हल करेंगे, जितना उन्हें आता है। छात्रों को यह पता होगा कि इन स्टेप्स के कितने अंक हैं।