10वीं पास के लिए भारतीय वायु सेना में निकली है जॉब्स, ऐसे करें अप्लाई

0

भारतीय वायु सेना ने ग्रुप ‘सी’ सिविलियन  के 2 पदों  पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है । उम्मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवार दसवीं पास होना चाहिए।

पद विवरण 
पदों की संख्या – 02 पद
Group ‘C’ Civilian
कुक -01 (वायु सेना स्टेशन चिमनी हिल्स, बैंगलोर)
हाउस कीपिंग स्टाफ -01 (एयर फोर्स स्टेशन सुलूर, कोयंबटूर)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई 2019 है।

आयु सीमा 
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
वेतनमान 18,000 – 19,900/- INR रहेगा

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.davp.nic.in के जरिए 6 मई 2019 तक अप्लाई कर सकते है।