IOCL ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

0

अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि इंडियन ऑयल मार्केटिंग डिवीजन, वेस्टर्न रीजन ने ऑप्रेंटिस के टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

पद विवरण 
पदों की संख्या -500 पदों
पद का नाम
अप्रेंटिस के टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंक के साथ बारहवीं/ स्नातक/ डिप्लोमा/ NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में 50% अंकों के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2020 है।

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में 100 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे।  इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट iocl.com पर अप्लाई कर सकते है।