हर प्राइवेट नौकरी को पाने के लिए इंटरव्यू के प्रोसेस से गुजरना पड़ता हैं और कई सरकारी नौकरी में भी इंटरव्यू की परफोर्मेंस पर जॉब मिलती हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इंटरव्यू के दौरान आपका फर्स्ट इम्प्रेशन ही कमाल का हो और यह काम करता है आपका रिज्यूम। जी हाँ, रिज्यूम इंटरव्यू लेने वाले पर आपका इम्प्रेशन जमाता है और बिगाड़ता भी हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि रिज्यूम में कोई भी गलती ना हो। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके रिज्यूम का इम्प्रेशन खराब करती हैं और नौकरी पाने में व्यवधान डालती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
टॉप में रेज्यूमे या सीवी न लिखें
यह बात सबको मालूम होती है कि जॉब के लिए आवेदन करते समय रेज्युमे जरूर लगाएंगे। इसलिए रेज्युमे के ऊपर Resume, Curriculum Vitae या CV लिखना जरूरी नहीं होता है।
उद्देश्य
ज्यादातर रिक्रूटर जानते हैं कि आपने उनके यहां की वेकंसी के लिए आवेदन किया है। ऐसे में आपका लक्ष्य क्या होगा और कौशल एवं अनुभव के बारे में रिक्रूटर को पता होता है। इसलिए आम सा ऑब्जेक्टिव लिखने से परहेज करें।
हॉबी
अगर जॉब से कुछ लेना-देना हो तभी हॉबी का उल्लेख करें। इसलिए रेज्युमे के स्पेस को हॉबी लिखकर न भरें। इसकी जगह कोई और काम की जानकारी दे दें।
वर्क गैप
एक-दो महीने का वर्कगैप चलता है। लेकिन ज्यादा लंबा गैप जैसे 6 महीना या साल भर नेगेटिव असर डालता है। इसलिए रेज्युमे में दो जॉब के बीच लंबा गैप नहीं दिखाएं।
हर जॉब की डीटेल
अतीत में आपने कई जगह काम किया होगा। रेज्युमे में एक-एक का डीटेल देना जरूरी नहीं होता है। कुछ खास चुन लीजिए, सिर्फ उसका उल्लेख कीजिए। यह बात याद रखें कि हमेशा क्वान्टिटी ही नहीं, कई बार क्वालिटी ज्यादा मायने रखती है।
अपेक्षित सैलरी
रेज्युमे में अपेक्षित सैलरी लिखने से आपके ऐप्लिकेशन निरस्त किया जा सकता है। बेहतर होगा कि सैलरी की बात बाद में करें।
अपने बारे में गैर जरूरी जानकारी
आपको ढेरों सारी निजी जानकारी देने की जरूरत नहीं होता है। आपकी वैवाहिक स्थिति, बच्चों की संख्या, धर्म, नस्ल, पासपोर्ट डीटेल्स आदि से रिक्रूटर का कुछ लेना-देना नहीं होता है। शुरू में सिर्फ आपका नाम, ईमेल अड्रेस, कॉन्टैक्ट नंबर और पता चाहिए होगा। वैसे ज्यादा बेहतर होगा कि आप अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल का लिंक शेयर कर दें।
रेफरेंस
पिछली जॉब का रेफरेंस जरूरी है। लेकिन इसकी जरूरत शुरू में नहीं पड़ती है। जब आपको इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है, तभी आप से रेफरेंस पूछा जाता है। अगर इसे आप रेज्युमे में लिख देंगे तो इसका रिक्रूटर पर गलत असर पड़ता है।