वास्तुशास्त्र में ऐसी बहुत सी चीजें बताई गयी है जिनसे हम अपनी जिंदगी को और सरल बना सकते है। फेंगशुई में भी घर की सुख शांति के लिए बहुत सारे उपाय बताये गए है, जिनको करने से जीवन की सभी समस्याएँ दूर हो जाती है। फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। फेंगशुई के अनुसार जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रहती है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है।
 
लाफिंग बुद्धा से होने वाले फायदे:
  •  लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कभी भी घर के मुख्यद्वार के सामने नहीं रखना चाहिए, इसे हमेशा किसी ऊंच स्थान पर ही रखना चाहिए, इसे घर में रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
  • लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से वो आते जाते सभी को दिखाई दे। इससे घर में सुख शांति आती है।
  •  जिन लोगो के जीवन में हमेशा धन से जुडी समस्याएँ बनी रहती है उन्हें अपने घर में पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए, ऐसा करने से धन से जुडी समस्याएँ दूर हो जाती है।
  • अगर आपको किसी काम में बार-बार असफलता मिल रही है तो अपने घर में हाथो में कमंडल लिए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखे। इससे आपको जल्द ही सफलता मिल जाएगी।