महिलाओं में पुरूषों से ज्यादा शॉपिंग करने का शौक होता है। शॉपिंग के लिए यह इस कदर दीवानी होेती है कि मौका मिलते ही मॉल या मार्किट के लिए निकल पड़ती है। जहां महिला शॉपिंग करना काफी पसंद करती है वहीं पुरूषों को यह थका देने वाला और फिजूल खर्ची का काम लगता है। कई बार शॉपिंग ही पति-पत्नी की नोक-झोक का कारण बन जाती है। अगर आपकी पत्नी या गर्लफ्रैंड को भी शॉपिंग का भूत सवार है और आप काफी दुखी हो चुके है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपनी पत्नी की शॉपिंग की आदत को छुड़ा सकते है।

1. बीवी के सामने ऑप्शन रखें
अगर आप अपनी पत्नी को फिजूल खर्ची से रोकना चाहते है तो उनके सामने ऑप्शन रखें। उनको कहें कि या तो शॉपिंग कर लो या फिर मूवी देखने, घूमने चलो। इतने सारे विकल्प देखकर शॉपिंग को छोड़कर इन्हें चुनेगी।

2. दिखाएं इंटरस्ट
जब कभी भी पार्टनर शॉपिंग पर जाने का विचार बनाएं तो खुद भी अपना इंटरस्ट दिखाएं। इससे आप पार्टनर की शॉपिंग पर कंट्रोल कर सकते है।

3. रोमांटिक डेट प्लान करें
पार्टनर जब भी शॉपिंग की बात करें तो उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करें। उसने रोमांस करने लगे या फिर किसी डेट पर लेकर जाने का प्लान बनाने लगे। जाहिर है कि रोमांटिक डेट प्लान सुनकर पार्टनर शॉपिंग से न कर देगी।

4. बजट की दिलाएं याद
पत्नी या गर्लफ्रैंड के शॉपिंग पर निकलते समय उन्हें याद करवा दे कि आपका क्या बजट है। उन्हें आने वाले समय के लिए सेविंग करने की सलाह दें।

5.पार्टनर को टाइम दें
जब पार्टनर टाइम नहीं देता तब भी महिलाएं शॉपिंग के जरिए अपना दिल लगाने की कोशिश करती है। इसलिए बेहतर है कि उनके साथ टाइम स्पैंड करें। उनके साथ बातें करें।