समृद्धि व सुख शांति पाना हर किसी की चाहत होता है. इन्हें पाने के लिए हर घर में कामना की जाती है. दरअसल कई बार आपके घर में तनाव, परेशानी और परेशानियां रहती हैं. ऐसे में मान्यता है कि इसकी वजह आपके घर का वास्तु दोष भी हो सकता है. ऐसी कई जरूरी बातें वास्तु शास्त्र में बताई गईं हैं जो आपके घर में रहने वाली खुशहाली और शांति भंग कर देती हैं. हालांकि, माना जाता है कि अगर आप वास्तु के अनुसार, घर में कुछ बदलाव करते हैं तो आपका जीवन बदल सकता है.
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, आपके घर रे मुख्यद्वार के पास कभी भी पानी से भरा जग और मटका नहीं होना चाहिए. इसे अशुभ बताया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके घर की शांति भंग होती है. साथ में घर की बरकत भी दूर चली जाती है. ऐसे में अगर आपको घर के मुख्य दरवाजे पर पानी रखना है तो उसे उत्तर पूर्व दिशा या दक्षिण दिशा में रखें. खास ध्यान रहें कि पानी मुख्यद्वार के दाई ओर न रखा जाए.
वहीं घर के मुख्यद्वार पानी को रखने से घर की बरकत पर काफी प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही कहा जाता है कि इससे घर में आर्थिक संकट प्रवेश करता है. माना गया है कि ऐसा करने से घर का मुखिया किसी पराई औरत की तरह आकर्षित होने लगता है. साथ ही पारीवारिक रिश्तों में दूरियां आनी शुरू हो जाती हैं. वहीं मुख्य दरवाजे पर दाईं ओर पानी रखने से घर में आ रही सकारात्मक उर्जा वापस चली जाती है.
वास्तुशास्त्र की माने तो घर में कहीं पर रखा या टंगा तारीख बताने वाला कलेंडर का भी घर में खास महत्व है. दरअसल कई लोग घर के दरवाजों की आगे और पीछे की तरफ कैलेंडर टांग देते हैं जो कि अशुभ माना जाता है. इसके साथ ही घर के अंदर कैंची, चाकू, छूरी या कोई दूसरे औजार को सही दिशा में रखें. अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके प्रभाव से आपके घर में लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं.