बचपन से हमें वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाने को कहा जाता है. दरअसल पौधों से हमारा वातावरण बिल्कुल शुद्ध रहता है. ऐसे में साइंस की नजरों से देखें तो पेड़ पौधों को उगाने से ऑक्सीजन मिलता है जो एक मनुष्य के शरी के लिए बेहद फायदमेंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पौधारोपण धार्मिक दृष्टिकोण से भी काफी लाभदायक माना जाता है. इसके साथ ही घर में पेड़ पौधे लगाने से वहां की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके घर एंव जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे खास पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाने से आपके घर सुख-शांति का वास होगा और घर में कभी आर्थिक संकट नहीं आएगा.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म के मुताबिक, हर घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद जरूरी बताया गया है. बीमारी के समय किसी औषधी से कम नहीं कहे जाने वाला तुलसी का पौधा आपके धर के भीतर से नकारात्मक विचारों को दूर करता है.दरअसल मान्यता है कि घर में तुलसी के पौधा होने से बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. वहीं घर्म के अनुसार भी तुलसी को नारायण प्रिय और साक्षात वृंदा का स्वरूप कहा गया है. जिस घर में तुलसी का वास होता है वहां कभी आर्थिक परेशानी नहीं प्रवेश करती है. वहीं घर में सकरात्मक उर्जा रहती है. इसके साथ ही शनि, राहु और केतु प्रसन्न रहते हैं.
परिजात का पेड़
परिजात की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी. दरअसल समुद्र मंथन से 14 रत्नों की उत्पत्ति हुई थी जिनमें 11वां रत्न परिजात को बताया गया. परिजात के पेड़ की खास बात है कि इसे जब कोई छूता है तो उसकी थकावट गायब हो जाती है. यह वृक्ष देवताओं को सबसे ज्यादा प्रिय बताया जाता है. माना जाता है कि जिस भी घर में यह पेड़ होता है उस घर में देवताओं का वास होता है.
आंवले का पौधा और केले का पेड़
आंवले का पौधा अगर घर में लगा हुआ है तो इसका अर्थ है कि आपके घर में लक्ष्मी जी का वास है. माना जाता है कि आंवले के पौधे में भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु का वास होता है. वहीं केले के पेड़ में भी विष्णु भगवान का वास बताया जाता है. ऐसे में हर एक गुरूवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इससे घर में मां लक्ष्मी प्रवेश करती है. कहा जाता है कि घर के ईशान कोण में केले का पेड़ होना चाहिए.