इन महिलाओं का भूलकर भी न करें अपमान, वरना जिंदगी भर पछताएंगे आप

0

सफलता पाना हर किसी इंसान की चाहत होती है. जीवन में हर कोई शख्स दुनिया में अपना नाम कमाना चाहता है, लेकिन कई बार अंजाने में हुई गलतियां हमे जीवन भर परेशानियां देती हैं. दरअसल हिंदू धर्म की माने तो दो तरह की स्त्रियों को ऐसा वरदान प्राप्त होता है जिसके मुताबिक, अगर कोई भी इंसान इन महिलाओं पर बुरी नजर रखते हैं तो ऐसे में माना जाता है कि इन लोगों को जीवन में हमेशा असफलता ही हासिल होती है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी ये लोग अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं और चारों ओर से परेशानी इन्हें घेरे रखती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी दो स्त्रियों के बारे में जिनका सम्मान न करने से आप जीवन में बर्बाद हो जाएंगे.

विधवा स्त्री
विधवा स्त्री यानि जिसका पति की मौत हो गई हो. विधवा स्त्री के बारे में माना जाता है कि विधवा स्त्री पर नजर रखने वाला शख्स पाप का भागीदार होता है. ऐसे में मान्यता है कि विधवा स्त्री परव गलत नजर डालने वाले व्यक्ति को हर जगह परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए खास तौर पर ध्यान रखें कि किसी भी विधवा स्त्री पर नजर रखना किसी भी शख्स के लिए बेहद अशुभ साबित हो सकती है और जीवन में आप कंगाल हो सकते हैं.

पराई स्त्री
हिंदू धर्म के मुताबिक, विधवा स्त्री के साथ कभी भी पराई स्त्री पर गलत नजर नहीं रखना चाहिए. इसके पीछे एक कथा भी है. कथा के अनुसार. कम्भा राक्षस को भगवान शिव से वरदान मिला था, इस वजह से इंद्र देव को हराकर उनका सिंहासन छीन लिया गया. इंद्र देव इस बात से परेशान होकर दत्तात्रेय के पास पहुंचे और राक्षस कम्भा को अपने पास बुलाया. जिस समय राक्षस वहां पहुंचा उस दौरान वहां देवी लक्ष्मी विराजमान थीं. देवी लक्ष्मी से मोहित होकर राक्षस कम्भा ने उन्हें कैद कर लिया. इसके बाद इंद्र देव को विष्णु भगवान को आदेश दिया कि देवी लक्ष्मी को वापस लाया जाए. उस समय राक्षस कम्भा ने भगवान शिव से मिले वरदान की बात बताई. जिसका जवाब देते हुए विष्णु भगवान ने कहा था कि पराई स्त्री पर बुरी नजर रखने वाला पाप का भागी होता है.