एक बटन दबाते ही पानी निकालता है ये छोटा सा पम्प, जानिए क्या है खास

0

ज्यादातर लोग अपने घरों में बॉटल्ड वॉटर का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इनमें मिनरल ज्यादा होते हैं. परन्तु कई बार लोग इन्हें डायरेक्ट बॉटल से इस्तेमाल करते हैं इसकी वजह से कई बार बोतल में लगी हुई धूल मिट्टी पानी के साथ आपके शरीर में चली जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है.

दरअसल आज हम आपके लिए जो डिवाइस लेकर आए हैं वो जिसे हम डिस्पेंसर कहते हैं. इसे आप फ्लिप्कार्ट से आसानी से परचेज कर सकते हैं और आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाली RO की बोतलों में इन्हें लगा सकते हैं और सुरक्षित तरीके से पानी अपने ग्लास में निकाल सकते हैं.

जानिए क्या है खासियत ?
बात करें खासियत की तो ग्राहकों को इस बैटरी से चलने वाले टैप में एक मोटर मिलती है जिसकी मदद से पानी बोतल के बाहर आ जाता है. आपको बस इस डिवाइस के ऊपर लगे हुए बटन को प्रेस करना होता है जिसमें कुछ समय लगता है और पानी सीधा ग्लास में निकलने लगता है. इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है. आपको बस इसे बोतल में अटैच करना है और इसे यूज करना होता है अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह कम दामो में खरीदा जा सकता है.