आमतौर पर सभी पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस ID प्रूफ और पैसे रखते हैं | हम सभी यही चाहते हैं कि हमारा पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे लेकिन अधिकतर हमारे पास में से पेसे टिकते नहीं है और खर्च हो जाते हैं | आज हम पर्स में पैसों की कमी को रोकने के लिए कुछ जरुरी टिप्स दे रहें हैं जिससे आपको लाभ होगा | इन चीजों को पर्स में रखने से हमेशा परहेज करना चाहिए…
फटे पर्स न रखे
आपका पर्स यदि फटा हुआ है तो उसे तुरंत बदल लें क्योंकि फटे हुए पर्स में पैसे नहीं टिकते | आपकी जेब अगर हमेशा पैसों से भरी रहती हो परन्तु जल्दी खर्च हो जाता हों तो इसका एक कारण फटा हुआ पर्स भी हो सकता है |
 अनावश्यक कागज न रखें
पुरानी रशीद, बिल, चालान, स्लिप या लेन-देन का विवरण आपके पर्स में हैं तो उसे तुरंत हटा दे इससे धन का ठहराव कम होता है | पुराने कागजों और राद्दियों का राहू पर प्रभाव पड़ता है इसलिए इन्हें पर्स में जमा करके न रखें |
खाने की चीजें न रखे
अगर आपको पर्स में चॉकलेट, टॉफी, माउथ फ्रेशनर या पान मसाला रखने की आदत है तो उसे तुरंत बदल लें | इसका आपके धन ठहराव पर प्रभाव पड़ता है।
 दवाईयों न रखें
पर्स में कभी भी दवाईयों को न रखें यह धन के लिए अशुभ माना जाता है। ये नकारात्मक उर्जा को बढ़ाने का काम करते हैं जो आपके लिए हानिकारक होता है। दवाई, कैप्सूल, टेबलेट और दवाईयों की पर्चियों को भी पर्स में नहीं रखना चाहिए।