जैसा की आपको पता है की हर दिन का अपना एक अलग मह्त्व होता है और हर दिन के अनुसार हम अपने ईष्ट और देवी देवताओ की पूजा करते है जैसा की बुधवार के दिन प्रथम पूज्नीय गणेश को माना जाता है जो विघ्नहर्ता और मंगलकारक होते है। घर मे किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणपति जी को निमत्रंण दिया जाता है। पर इन सबके बावजूद क्या आपको एक विशेष बात यह भी पता है कि बुधवार के दिन बेटियों को ससुराल नही भेजा जाता है।

दरअसल हमारी भारतीय संस्कृति मे ये माना गया है बुधवार के दिन बेटियों को ससुराल नही भेजना चाहिए इसके पीछे छिपा ये कारण ज्योतिष शास्त्र मे यह बताया गया है कि बुधवार के दिन बेटियों को विदा करना अशुभ माना गया है। ऐसा करने से गृह दशा भी खराब हो सकती है। दरअसल ग्रह नक्षत्र के अनुसार बुध चंद्र को शत्रु मानता है पर चंद्र बुध को नहीं। यात्रा का कारक चंद्र होता है और आय या बिजनेस का कारक बुध होता है। इसलिए बुधवार के दिन किसी भी तरह की यात्रा करने पर नुकसान बन सकता है।

ऐसे मे और भी इस काम के अलावा और भी है जो बुधवार के दिन नही करने चाहिए । बुधवार को कभी भी गजरेला, खीर, रबड़ी आदि नहीं बनाना चाहिए। और बुधवार के दिन कन्या का अपमान कभी भी नहीं करना । बुधवार के दिन किन्नर का मजाक उड़ाना नुकसानदायक हो सकता है।