ऐसा माना जाता है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा आस्तिक होती हैं और ज्यादा पूजा-पाठ करती हैं. अब यह बात एक हालिया अध्ययन में भी साबित कर दी गई है.
एक हालिया शोध में यह दावा किया गया है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पूजा-पाठ करती हैं. वह भगवान में पुरुषों की तुलना में ज्याद श्रद्धा रखती हैं और हर व्रत व त्योहार से ज्यादा जुड़ाव महसूस करती हैं.
लंदन के शोध की रिपोर्ट के अनुसार दरअसल, महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा भावनात्मक होती हैं. यही वजह है कि वो किसी भी घटना से ज्यादा प्रभावित होती हैं.
खासतौर से तनाव पैदा करने वाली घटनाओं को देखकर महिलाएं जल्दी विचलित हो जाती हैं और अपने प्रिय जनों को दुर्घटनाओं से बचाए रखने के लिए वो आस्था का सहारा लेती हैं.
अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार इससे उन्हें आत्मबल और सकारात्मकता मिलती है, जो उनका तनाव कम करने में कारगर साबित होती है.