अगर किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है। कुंडली के दोष दूर करने के लिए ज्योतिष में उपाय भी बताए गए हैं। ज्योतिष के उपाय करने के लिए होली का दिन बहुत ही शुभ रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली पर कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे दुर्भाग्य दूर हो सकता है।
करें ये उपाय:
- अगर दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ रहा हो तो होली के दिन पेंडुलम वाली नई घड़ी लेकर आएं और घर की पूर्वी या उत्तरी दीवार पर लगाएं। इस उपाय से बुरे समय से मुक्ति मिल सकती है।
- होली पर एक एकाक्षी नारियल घर लेकर आएं और महालक्ष्मी-विष्णु के साथ इस नारियल की पूजा भी करें। पूजा के बाद लाल कपड़े में लपेट कर घर की तिजोरी में रखें। इससे महालक्ष्मी की कृपा मिलती है।
- इस दिन स्फटिक का श्रीयंत्र लेकर आएं और घर के मंदिर में स्थापित करें। ध्यान रखें श्रीयंत्र लाल कपड़े के ऊपर रखना चाहिए। इसके बाद रोज इसकी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ सकती है।
- किसी भी पूजन सामग्री की दुकान पर लक्ष्मी-कुबेर यंत्र आसानी से मिल जाता है। होली पर ये यंत्र लेकर आएं और घर के मंदिर में स्थापित करें। इस उपाय से लक्ष्मी के साथ ही कुबेर देव भी प्रसन्न होते हैं।
- होली पर महालक्ष्मी के चरण चिह्न घर लेकर आएं। घर के मंदिर में स्थापित करें और रोज पूजा करें। इससे घर में बरकत बनी रहती है।