पति और पत्नी के रिश्ते में प्यार तो बहुत होता है। कई कपल अपने-अपने काम में इतने बिजी होते हैं कि उनके पास एक-दूसरे को प्यार के दो शब्द बोलने का भी वक्त नहीं रहता। ऐसे में मैसेज,फेसबुक और व्हाटसअप के जरिए अपने पति के साथ ऑनलाइन रह कर उनसे दिल की बात कह सकते हैं। ऐसे में दोनों को एक-दूसरे के साथ टाइम भी मिल जाएगा और प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाएगा।
1. जब भी टाइम मिले तो पति को फिल्म की टिकट बुक करने के लिए कहें। इससे आपकी आउटिंग भी हो जाएगी और दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका भी मिल जाएगा।
2. पार्टनर को लगातार मैसेज न भेजे। इससे उनके जरूरी काम में भी बाधा पैदा हो सकती है।
3. ड्यूटी से थोडी सी ब्रेक लेकर उनको मैसेज जरूर करें। लंच किया या नहीं जैसे छोटे-छोटे सवाल पूछते रहें।
4. मैसेज में हमेशा छोटी बात करें। हो सकता है कि आपकी टाइप की हुई लंबी-लंबी बातें पति को पढ़ने का टाइम न मिले।
5. पति के साथ समय जरूर बिताएं। हो सके तो उनके लिए फेवरेट खाना बनाएं क्योकि पेट से होकर ही आप पार्टनर के दिल तक पहुंच सकती हैं।