शादी के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे पर जी भरकर प्यार लुटाते हैं, लेकिन समय के साथ-साथ यह प्यार कहीं खाेने लगता है। पति-पत्नी परिवार और जिम्मेवारियाें के चलते इतने बिजी हाे जाते हैं कि उनके पास इतना समय ही नहीं हाेता कि वे साथ में कुछ राेमांटिक पल बिता सकें। लेकिन अाज हम अापकाे कुछ एेसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर अाप अपने पति से प्यार जता सकती हैं और उन्हें सरप्राइज कर सकती हैं।
क्या है ये तरीकेः-
– अापके हसबैंड ने जब साेचा भी न हाे, उस समय उनके साथ प्यार जताकर या कुछ खास पल बिताकर उन्हें सरप्राइज करें।
– अगर अापके पति अपने दाेस्ताें व परिवार के लाेगाें के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं ताे उनके साथ जरूर जाएं। अगर किसी वजह से अाप उनके दाेस्ताें के साथ नहीं जाना चाहते, ताे उन्हें बड़े प्यार से समझाएं।
– अाप उनके लिए कुछ स्पैशल बना सकते हैं या फिर अॉर्डर कर सकते हैं। यह उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
– जब कभी पति के साथ अकेले हाे ताे बिल्कुल बच्चे बन जाएं। उनके साथ मस्ती-मजाक करें। इससे अाप दाेनाें करीब अाएंगे और अापका रिश्ता भी मजबूत हाेगा।
– हमेशा इस इंतजार में न रहें कि वह काेई प्लान बनाएं। अाप भी खुद से कुछ प्लान बनाकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।
– अगर छुट्टी है, ताे हसबैंड के साथ भी कुछ समय बिताएं। वह सभी चीज़े करें जाे उन्हें पसंद हाे। अापका एेसा करना उन्हें अच्छा लगेगा। अाप साथ में ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर भी कर सकते हैं।
– अाप हसबैंड के फेवरेट रेस्टाेरेंट से लंच अॉर्डर करके उनके अॉफिस भिजवा सकती हैं, जिसके साथ एक प्यार भरा नाेट लिखा हाे।
– हमेशा उन्हें गुड नाइट किस दें। ये अापके प्यार भरे रिश्ते काे और निखारेगा।