मोटापा दूर करने के लिए ज्योतिष में है एक रामबाण उपाय

0

वास्तु के अनुसार सही तरिके से कोई उपाय किया जाये तो ये बीमारियां बहुत ही जल्दी ठीक हो जाती है। मोटापे से निजात पाने के लिए ज्योतिष में भी कई उपाय बताए गए हैं। ये उपाय पुराने समय से प्रचलित हैं और ऐसा माना जाता है कि इन उपायों से मोटापा कम होने लगता है। तो आइये जानते है मोटापा दूर करने के लिए ज्योतिष का एक उपाय और उसे करने की विधि…

मोटापा कम होता है इस धातु की अंगूठी से – जो लोग मोटापे से परेशान है और मोटापे को दूर करके स्लिम दिखना चाहते है तो उन्हें अनामिका उंगली (रिंग फिंगर) में रांगे की धातु से बनी अंगूठी पहनना चाहिए। अंगूठी पहनने के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन रविवार है।

कहां मिलेगी रांगे की अंगूठी – रांगे की अंगूठी सोना-चांदी आदि धातु का व्यापार करने वालों की दुकान पर आसानी से उपलब्ध हो सकती है।

लेकिन इस अंगूठी को धारण करने से पहले इसकी पूजा करनी चाहिए और कभी भी इसके गंदे हाथ न लगाए। इसे धारण करने के बाद कभी भी शराब और मॉस जैसी चीजों को हाथ न लगाए।