वास्तु शास्त्र में हमारे दैनिक जीवन से जुडी कुछ बातो के बारे में बताया गया है जिनका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। अक्सर हम अपने आसपास की ढेर सारी बातों को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन इनका असर हम पर सीधा पड़ता है। वास्तु शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी सुबह के साथ ही पूरे दिन को बेहतर बना सकते हैं।
- अक्सर सुबह उठते ही अपना चेहरा आईने में देखने की लोगों की आदत होती है। वास्तु के अनुसार हमें ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। इसके पीछे कारण यह है कि ऐसा करने से दिनभर आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रह सकता है।
- कहा तो यह भी जाता है कि आंख खुलते ही किसी और का भी चेहरा देखने से खुद को बचाना चाहिए। जान लें कि दिन की शुरुआत के साथ सबसे पहले अपने ईष्ट देवता का ध्यान करना ना भूलें और उठते ही सबसे पहले उनके दर्शन करें।
- सुबह के समय नाश्ता करने से पहले किसी भी पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इससे आपका दिन अच्छा नहीं बीतेगा और आप हैरान व परेशान में ही पूरा दिन व्यतित करेंगे।