राजस्थान में चूहों के मंदिर के बारे में तो आपने सुना ही होगा….अब चूहों के लिए खासतौर पर होटल तैयार किया गया है। हालांकि यह होटल भारत में नहीं बल्कि स्वीडन की सड़कों पर दिख रहे हैं।
स्वीडिश सिटी में लोगों के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए चूहों के लिए रेस्ट्रॉन्ट तैयार किया गया है। छोटे-छोटे होटल्स की ये पिक्चर्स आजकल इंस्टाग्राम पर बहुत हिट हो रही हैं।
चूहों के लिए बहुत ही छोटे आकार का बनाया गया रेस्ट्रॉन्ट देखने में वाकई लाजवाब है। इस रेस्ट्रॉन्ट में एक नट शॉप भी खोली गई है। जो कि चूहों की पसंदीदा चीज है।
यह पर्यटको में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय लोग व पर्यटक इसकी फोटो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
#Anonymouse लिखकर सोशल मीडिया पर इसकी काफी फोटो देखी जा सकती है।
इसकी पहल करने वाले ग्रुप के मेंबर Parlan Mousekewitz का कहना है कि यहां से गुजरने वाले पैदल लोगों को एक अलग अनुभव व उनके चेहरे पर स्माइल लाने के लिए यह चूहो के लिए नट शॉप व रेस्ट्रॉन्ट तैयार किया गया था।
खास बात यह है कि इसको बनाने वाले तक को यह अंदाजा नहीं था कि उनका आइडिया इतना हिट हो जाएगा। इस रेस्ट्रॉन्ट को देखने के लिए लोगों की लाइन लग गई है।
इस नट शॉप और रेस्ट्रॉन्ट को बोतल के ढक्कन, तार, टिन के डिब्बे, माचिस, इतालवी टिकटें और कुछ स्क्रैप की मदद से तैयार किया गया है।
Parlan Mousekewitz का कहना है कि उन्हें इसका आइडिया Astrid Lindgren की कहानियों और वॉल्ट डिज्नी और डॉन बल्थ से आया।