आगामी वर्ष तक मध्य प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता 14,000 मेगावाट होगी

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि साल 2003 में मध्यप्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता महज 2900 मेगावॉट थी, जो अब बढ़कर 10 हजार 400 मेगावॉट हो गई है। अगले वर्ष तक यह और बढ़कर 14 हजार मेगावॉट हो जायेगी। चौहान ने आज हरदा जिले में 24 घंटे बिजली प्रदाय के लिये अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया। यह सुविधा पाने वाला हरदा 21वाँ जिला है।

चौहान ने कहा कि आज से हरदा जिला बिजली कटौती से मुक्त हो जायेगा। जिले में निरंतर और पर्याप्त बिजली मिलने से आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा और समृद्धि बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान पर अब तक 25 हजार करोड़ रुपये के खर्च की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली बिल जमा करने की परेशानी से मुक्त करते हुए उन्हें फ्लेट दर पर 1200 रुपये प्रति हार्स-पॉवर वार्षिक भुगतान की सुविधा दी गई है। यह राशि वर्ष में दो बार देना है।

ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि जिले में अब घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। साथ ही कृषि के लिये थ्री-फेस पर 8 घंटे बिजली मिलेगी। हरदा जिले में अटल ज्योति अभियान पर 83.03 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इससे 513 गाँव लाभान्वित होंगे।