भोपाल । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू पुसापति व निजी एयरलाइंस कंपनियों के सीईओ और सीएमडी के साथ गुरुवार को हुई बैठक में प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इंडिगो के सीईओ संजय कुमार से कहा कि वे अपनी फ्लाइट ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले शुरू करें।
इस पर संजय कुमार ने कहा कि यह इतनी जल्दी संभव नहीं है पर राज्य सरकार गेप फंडिंग सिस्टम बनाती है तो वे अक्टूबर तक अपनी सेवा शुरू करने पर अपना जवाब दे सकते हैं। इस पर मंत्री यशोधरा ने कहा कि आप प्रस्ताव दें यहां पर मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव वित्त भी मौजूद हैं, अभी तय कर लेते हैं। इस पर सीईओ कुमार ने कहा कि वे सर्वे करके 7 अक्टूबर तक सरकार को अपना जवाब दे देंगे।
यह बैठक कर्मकांड नहीं, हम हल चाहते हैं:
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी यह बैठक कोई कर्मकांड नहीं है, हम वाकई में हल चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को लाने में एक ही बाधा बची है वह है एयर कनेक्टिविटी की। हम इसे हर हाल में दूर करना चाहते हैं, इसके लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने एयर इंडिया सहित निजी विमानन कंपनियों के अधिकारियों से कहा कि सब मिलकर पॉजीटिव माइंड से चर्चा करें।
हमारे किसान भी हवाई सफर के लिए सक्षम
निजी एयरलाइंस कंपनियों के सीईओ और सीएमडी ने कहा कि भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर से लोड नहीं मिलता है ऐसे में उनके लिए यहां से हवाई सेवा शुरू करना परेशानी भरा है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार गेप फंडिंग का कोई सिस्टम बनाए तो इस पर विचार किया जा सकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग हवाई सेवा शुरू तो करें, आप को घाटा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां व्यापारी, सरकारी अधिकारी के साथ-साथ किसान भी हवाई सफर करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान समृद्ध है।
किसने क्या कहा
– एयर इंडिया की 26 अक्टूबर से भोपाल-दिल्ली सुबह फ्लाइट शुरू कर देंगे, लेकिन इसके लिए हम कोई नई फ्लाइट शुरू नहीं करेंगे। दोपहर वाली फ्लाईट का ही समय बदलेंगे। उन्होंने कहा कि हम घाटे में चल रहे हैं। हमारे पास 52 प्लेन है जो सभी जगह चल रहे हैं, हम किसी की साइड काटकर मप्र को नहीं दे सकते।
– इंडिगो के सीईओ संजय कुमार ने कहा कि सरकार गेप फंडिंग करे तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मप्र से फ्यूल टैक्स घटा कर विमान सेवा को बढ़ाने की दिशा में अच्छा काम किया है, लेकिन इससे काम नहीं चलेगा सरकार को कुछ और करना होगा।
– स्पाईस जेट के एमडी नटराजन ने कहा कि विमानन में काफी घाटा हो रहा है, इसलिए हमने भोपाल में चलने वाली अपनी फ्लाइट बंद की थी। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी 19 एयर क्राफ्ट हैं जो हम केवल फूल लोडिंग वाली जगहों पर चला रहे हैं।
– पवन हंस के सीएमडी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि पवन हंस की सेवा मप्र में देने को तैयार हैं। इसके लिए हमने अपर मुख्य सचिव अजय नाथ को दो प्रस्ताव दिए हैं। इसके हिसाब से भोपाल से पचमढ़ी तक पर्यटक 2 से 3 हजार में हेलीकाप्टर की सेवा ले सकता है।