ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमन्त्री की मौजूदगी से औद्योगिक निवेश आकर्षित होगा

0

इमालवा – इंदौर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  भरोसा जताया कि प्रदेश सरकार की अगले महीने यहां आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी से औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के मामले में खासा फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अब मोदी भारत के प्रधानमंत्री के साथ वैश्विक नेता भी हैं। मोदी की लोकप्रियता जिस तरह सात समुंदर पार फैली है, वह देश के लिये गर्व का विषय है। यह देखकर मेरे मन में प्रसन्नता होती है। जीआईएस के नौ अक्तूबर को उद्घाटन सत्र में मोदी के आने से हमें अपनी उम्मीदों के मुताबिक लाभ होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी के मेक इन इंडिया के नारे की तर्ज पर हमने जीआईएस के लिये मेक इन मध्यप्रदेश का नारा दिया है। हम मानते हैं कि चीन और जापान सरीखी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे छोटे देशों में भी मध्यप्रदेश में निवेश के संदर्भ में खासी संभावनाएं हैं।’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि 8 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक होने वाले जीआईएस में शामिल होने के लिये अब तक 26 देशों के 3,245 नुमाइंदों का पंजीयन हो चुका है। वहीं 21 देशों के राजदूतों ने भी जीआईएस में भागीदारी के लिये सहमति दे दी है। प्रदेश सरकार ने निवेश के इस तीन दिवसीय महाकुंभ के लिये 151 हस्तियों को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम प्रदेश के हर अंचल में निवेश चाहते हैं। हमने प्रदेश में चार औद्योगिक गलियारे और 327 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये हैं। हमारे पास निवेशकों के लिये 25,000 हेक्टेयर जमीन सुरक्षित है।’ मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया के उच्चायोग ने प्रदेश सरकार के साथ हालिया चर्चा में खेल, डेयरी और ड्रायलैंड फार्मिंग के क्षेत्रों में करार की इच्छा जतायी है। उन्होंने मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति कथित तौर पर बिगड़ने को लेकर हाल में छपी कुछ खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है। यह बात जरूर है कि सूबे में इस साल प्राकृतिक आपदाओं के चलते सरकारी खजाने से किसानों को करोड़ों रपये की मदद दी गयी है।’