इमालवा – धार | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोहनखेड़ा में प्रदेश के 14 संसदीय क्षेत्रों के सांसदों विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक में वन टू वन चर्चा की। इस दौरान नेताओं को एकजुटता के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने को कहा। उन्होंने नेताओं से स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी में गुटबाजी बर्दाश्त नही की जायेगी।राहुल ने सभी को एकता का पाठ पढ़ाते हुए आश्वस्त किया कि टिकट वितरण बहुत सोच-विचार कर किया जाएगा और उसमें कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि आगे बढ़ने से पहले हमें गुटबाजी से दूर रहना होगा और एकता के सूत्र में पिरोकर सबको साथ लेकर चलना होगा। देर शाम राहुल यहां चल रहे तीन दिवसीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी शामिल हुए।
200 पदाधिकारियों से चर्चा
चिंतन शिविर स्थल गुरूसप्तमी हॉल में एक साथ लगभग दो-दो सौ पदाधिकारियों से राहुल ने चर्चा की। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, बी.के.हरिप्रसाद, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी उपस्थित रहे।
उठा उपेक्षा का मुद्दा
बैठक में पदाधिकारियों ने पार्टी में व्याप्त गुटबाजी की ओर राहुल का ध्यान दिलाया, साथ ही टिकट ऐसे लोगों को देने को कहा जिनका जनाधार हो बैठक में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी मुद्दा उठा। गांधी की बैठकों से मीडिया को दूर रखा गया और बैठक स्थल पर प्रवेश नही दिया गया।