बिजली आने से घर नहीं जिंदगी भी रोशन होती है : मोदी

0

खंडवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्‍य प्रदेश के खंडवा में सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट की दो इकाइयों के लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कई और नेता भी मौजूद हैं। मोदी ने कहा कि होली के मौके पर भी यहां इतनी बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे हैं, यह देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा के बिना जीवन में बदलाव संभव नहीं है, इसलिए हम देशभर में बिजली कारखाने लगाएंगे।

मोदी ने कहा, ‘ऊर्जा हमारे जीवन का एक ऐसा महत्‍वपूर्ण भाग बन गया है, जिसके बिना शायद हम पाषाण युग में पहुंच जाएंगे। बिजली के आने से सिर्फ घर रोशन नहीं होते, जिंदगी रोशन हो जाती है। सपने रोशन होते हैं, भविष्‍य रोशन होता है। बिजली के बिना हम अपने सपनों को शायद ही पूरा कर पाएं। ‘

बिजली बचाना भी सबसे बड़ी देश सेवा

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सेना में भर्ती होकर देश के लिए सीने पर गोली खाना ही देशभक्ति नहीं है। आज देशभक्ति का मलतब बिजली बचाना देश को स्‍वच्‍छ रखना भी है। उन्‍होंने कहा जिस तरह हमारे पूर्वजों के द्वारा लगाए पेड़ों से हमें आज छाव मिल रही है। उसी तरह हमारे आज बिजली बचाने से हमारी आने वाली पीढ़ि‍यों को भी बिजली मिलेगी। बिजली बचाने से कोयला बचेगा, गैस बचेगी जो आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान ऊर्जा उत्‍पादन में वृद्धि हुई है। उन्‍होंने बताया, ‘हम हर स्रोत से ऊर्जा उत्‍पादन को लेकर प्रतिबद्ध हैं। पिछले 9-10 महीनों के दौरान बिजली के उत्‍पादन में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’

इससे पहले कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोयला ब्लॉकों के आवंटन की प्रक्रिया प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो रही है। प्रधानमंत्री ने पूरे विश्‍व के सामने भारत का गौरव बढ़ाया है।

भ्रष्‍टाचार को मिटाना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मध्‍यप्रदेश में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष में बैठकर भ्रष्‍टाचार पर आरोप लगाना बहुत आसान है। लेकिन सरकार में बैठकर इसके खिलाफ काम करना बहुत मुश्किल। उन्‍होंने कहा ‘मैं सरकार में रहकर भ्रष्‍टाचार से लड़ रहा हूं। चुनाव से पहले मैंने आप लोगों से वादा किया था कि मैं दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नहीं आपका चौकीदार बनकर बैठूंगा और आपके पैसों को सही तरीके से आप तक पहुंचाउंगा।

किसानों को भड़काने के लिए मैदान में आए लोग

प्रधानमंत्री ने कहा कुछ लोग किसानों को भड़काने के लिए मैदान में उतरे हैं। पिछली सरकार किसानों को धोखा देने के लिए एक बिल लेकर आई थी। उसने बिल दिखाकर वोट बटोरने की कोशिश की, लेकिन किसान उसका झूठ समझ गए। मोदी ने कहा कहते है किसानों के पास तीसरी आंख होती है जिससे उन्‍होंने यह जान लिया कि ये बिल नाम पर हमारे साथ धोखा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकार के फैसलों से पानी, खेतों के लिए पानी, मकान, सड़क, बिजली, स्‍कूल, अस्‍पताल और थाने के लिए जमीन मिलना मुश्किल हो गई थी। उन्‍होंने भूमि अधिग्रहण कानून के लिए लोगों को समर्थन देेने का आव्‍हान किया।

मध्‍यप्रदेश को मिलेंगे 40 हजार करोड़

कोल घोटाले की बात निकालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोयला चोरी होने की बात को पहले लोग मजाक समझते थे। लेकिन जब सीएजी ने कोयला चोरी होने का खुलासा किया तब सबकी आंखें फटी रह गईं। देश की सबसे बड़ी अदालत ने 204 कोयला खदानों का आवंटन रद्द इसे फिर कराने का फैसला दिया। हमारी सरकार ने 204 खदानों में से सिर्फ 19 खदानों की नीलामी की है। जिसमें एक लाख दस हजार करोड़ की बोली लगी है। इसमें से चार खदानों के लिए मध्‍यप्रदेश को 40 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को विशेष वायुयान से इंदौर विमानतल आए और खंडवा के लिए रवाना हुए। इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री का महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, मुख्य सचिव एंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह, कलेक्टर आकाश त्रिपाठी तथा डीआईजी राकेश गुप्ता ने भी स्वागत किया। उनके साथ केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी हैं।