इमालवा – भोपाल । बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) में हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के लिए 24 नियम बना रखे थे। इन्हीं नियमों के सहारे सीनियर जूनियर पर दादागिरी करते थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक जांच टीम बुधवार देर रात बीयू के हॉस्टल का जायजा लेने पहुंची । इसके अलावा रैगिंग लेने के मामले में दोषी पाते हुए बीयू प्रशासन ने दो छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित करते हुए उनके अगले सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है। हॉस्टल में सीनियर छात्र जूनियर छात्रों से अंडरवियर डांस करवाते थे।
प्रॉक्टर डॉ. एके पाठक, वार्डन्स डॉ. अरविंद चौहान और डॉ. विनोद सिंह की टीम बुधवार देर रात बीयू के हॉस्टल पहुंची। वहां मौजूद जूनियर छात्रों ने टीम को बताया कि सीनियर छात्रों ने उनके लिए 24 नियम बना रखे हैं। इन नियमों का पालन नहीं करने पर सीनियर उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करते हैं। सीनियर छात्रों की ओर से इन नियमों की डायरी भी बनाकर हॉस्टल में रखी गई थी। टीम ने इस डायरी को जब्त कर लिया है।
सीनियर छात्रों की ओर से बनाए गए प्रमुख नियम
– जूनियर छात्रों को रात में पांच मिनट से ज्यादा बात करने की अनुमति नहीं होती थी।
– उन्हें रात में अपने कमरे का दरवाजा रात बारह बजे तक खोल कर रखना होता था ।
– रात में वे हाफ पेंट पर नहीं घूम सकते थे, उन्हें टी शर्ट पहनने की अनुमति नहीं थी।
– सीनियर छात्रों के बाद ही जूनियर खाना खाते थे।
– मेस में खाना खाने के बाद लाइन लगाई जाती थी।
– खाने के पहले बैठक में आना अनिवार्य होता था।
– समय-समय पर अंडरवियर डांस करवाए जाते हैं।
– सीनियर कहीं भी मिलें, उन्हें विश करनी होगी।
दो आरोपी छात्र हॉस्टल से निष्कासित
प्रॉक्टर एके पाठक ने बताया कि रैगिंग लेने के मामले में दोषी पाए गए एमएससी बायोटेक्नोलॉजी फाइनल ईयर के छात्र संदीप त्रिपाठी और लॉ डिपार्टमेंट के सुभाष पांचाल को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही एक सेमेस्टर के लिए उन्हें परीक्षा से वंचित भी कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट यूजीसी को भेज दी गई है।
यह है मामला
पीड़ित छात्र गेंदाराम अहिरवार ने बताया मंगलवार को यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को शिकायत की थी। इसमें उसने बताया था कि वो बीयू के एप्लाइड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र है। छात्र की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक बीयू में एमएससी बायोटेक्नालॉजी फाइनल ईयर के छात्र संदीप त्रिपाठी, सुभाष पांचाल उसके हॉस्टल के कमरे में आकर उसे जबरन अश्लील वीडियो दिखाते हैं।
जब वह इससे मना करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। छात्र का कहना था कि बाहरी छात्रों पर भी नजर रखी जाना आवश्यक है। रात में बीयू के पूर्व छात्र भी हॉस्टल में आकर अन्य छात्रों को परेशान करते हैं।