भोपाल. अब आप 5 किलोग्राम के सिलेंडर वाला गैस कनेक्शन भी ले सकेंगे। यह सिलेंडर केवल गैस वितरक के पास ही मिलेगा। छोटे सिलेंडर का गैस कनेक्शन लेने वालों को सामान्य गैस कनेक्शन की तरह जरूरी सभी दस्तावेज देने होंगे। छोटू सिलेंडर के कनेक्शनधारकों को भी बैंक के जरिए कैश सब्सिडी मिलेगी, जो सीधे बैंक खातों में आएगी। यानी इस कनेक्शन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
कंपनियां 14.2 किलो के सिलेंडर के अनुपात में ही रियायती छोटे सिलेंडर उपलब्ध कराएंगी। अभी एक साल में 14.2 किलो के 12 रियायती गैस सिलेंडर मिलते हैं। छोटे सिलेंडर के साथ गैस कनेक्शन लेने वाले एक साल में 32 से 35 रियायती सिलेंडर ले सकेंगे। पहले चरण में ये छोटू सिलेंडर अच्छे डिलीवरी रिकॉर्ड वाली गैस एजेंसियों से उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि ग्राहक हर वितरक के यहां जाकर इसकी मांग कर सकता है।
कीमत 255 रुपए, सब्सिडी 100 रुपए
छोटे सिलेंडर के साथ गैस कनेक्शन लेते ही ग्राहक के खाते में 200 रुपए की एक बार एडवांस सब्सिडी आएगी। 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के साथ गैस कनेक्शन लेने पर पहली बार 568 रुपए की एडवांस गैस सब्सिडी मिलती है। रीफिल बुकिंग कराने पर सब्सिडी वाला छोटू सिलेंडर 255 रुपए का आएगा। इस पर 100 रुपए की कैश सब्सिडी मिलेगी। इस हिसाब से यह गैस सिलेंडर 155 रुपए का पड़ सकता है।
छोटे सिलेंडर के साथ गैस कनेक्शन लेते ही ग्राहक के खाते में 200 रुपए की एक बार एडवांस सब्सिडी आएगी। 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के साथ गैस कनेक्शन लेने पर पहली बार 568 रुपए की एडवांस गैस सब्सिडी मिलती है। रीफिल बुकिंग कराने पर सब्सिडी वाला छोटू सिलेंडर 255 रुपए का आएगा। इस पर 100 रुपए की कैश सब्सिडी मिलेगी। इस हिसाब से यह गैस सिलेंडर 155 रुपए का पड़ सकता है।
पेट्रोलियम मंत्रालय का मानना है कि किसी एक शहर के लोगों की रसोई गैस की जरूरतें एक सी नहीं होतीं। इसलिए हम अलग-अलग वजन के सिलेंडर के गैस कनेक्शन दे रहे हैं। राजधानी में इसी हफ्ते से इसकी औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।’
अमलेश दत्ता, उप महाप्रबंधक (एलपीजी) इंडियन ऑयल, मप्र
अमलेश दत्ता, उप महाप्रबंधक (एलपीजी) इंडियन ऑयल, मप्र