मंदिर बाद में, लोगों का जीवन बचाना प्राथमिकताः शिवराज सिंह

0

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उत्तराखंड में फंसे लोगों को पहले जिंदा निकाला जाए। वे जीवित ईश्वर हैं। मंदिर का पुर्निर्माण भी होना चाहिए लेकिन पहली प्राथमिकता जीवन बचाना है।शिवराज सिंह चौहान के इस बयान को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने केदारनाथ मंदिर के पुर्निर्माण का जिम्मा गुजरात को देने की मांग की थी। 

जब मंदिर के पुर्निर्माण में सहयोग के बारे में मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भी इसमें उत्तराखंड की मदद करेगा पर फिलहाल ये समय इन बातों का नहीं है।मौका था डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का जहां पत्रकारों ने शिवराज सिंह चौहान से उत्तराखंड के मुद्दे पर सवाल किए थे।

उत्तराखंड में हुई तबाही पर शिवराज सिंह चौहान ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीड़ितों के लिए मध्यप्रदेश की ओर से दो करोड़ की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई गई है।