मध्यप्रदेश सरकार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक जनवरी 2013 से 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है.
यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विकास ब्लाक के ग्राम बूढ़ा में लगभग 27.66 करोड़ रुपये लागत के 14 कार्य के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में की.
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के लगभग चार लाख 48 हजार कर्मचारी तथा तीन लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे.
केन्द्र ने जनवरी 2013 से अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 72 से बढ़ाकर अस्सी प्रतिशत कर दिया था. केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. राज्य के कर्मचारी भी लंबे समय से केन्द्र के समान डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि लगभग 9 साल बाद मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता मिलेगा. कर्मचारी संगठनों की 51 सूत्री मांगों में यह पहली मांग थी.
सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस बारे में कल सोमवार को आदेश जारी हो सकते हैं. इस घोषणा की वजह से राज्य सरकार के खजाने पर लगभग 1,200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.